IMC बहुत देर हो गई अब! क्या 2021 में IMC विजनेश शुरू करना सही फैसला होगा?

 

मेहनत का फल, और समस्या का हल,
देर से ही सही, मिलता जरूर है।
जी हाँ, सही पढ़ा आपने ,
बहुत देर हो गयी,
दोस्तों आज के इस वीडियो में  मैं आपको बताउंगी की
क्या अब, I M C बिजनेश करना सही फैसला होगा। इस वीडियो को आप ध्यान से सुनिए । अगर आपको वीडियो अच्छा लगता है तो लोगों को शेयर भी करिए।

तो चलिए अब कुछ ऐसे कारणों के बारे में जानते हैं, जिनकी
वजह से आपको, IMC join करना चाहिए।
दरअसल आपके लिए IMC join करना जरुरी नहीं, बल्कि हर परिवार की आवश्यकता है,  तो आईये जानते हैं ।
पैसे के बारे में हम बाद में बात करेंगे, पहले आप अपने और
अपने परिवार के सेहत के बारे में सोचें। कहा गया है  health is wealth. अर्थात स्वास्थ हीं धन है, दोस्तो स्वस्थ से बड़ा कोई धन नहीं। क्योंकि
आप हैं तो होली है, आप है तो ईद, आप है तो दिवाली हैं आप है तो बकरीद, आप है तो खुशियाँ है आप हैं तो संसार हैं । आप नहीं तो कुछ भी नहीं। इसलिए सबसे पहली प्राथमिकता आप और आपके परिवार का सेहतमंद जीवन है।
आप सुनते या देखेंते होंगे।
की आजकल कम उम्र में ही लोग BP,
सुगर, कैंसर, हार्ट,अटैक,पैरालिसिस, ब्रेंन,हैमरेज, जैसी बिमारिओं से ग्रसित होते जा रहें हैं। आज एक भी ऐसा घर नहीं बचा है, जहाँ लोग स्वस्थ हैं।
क्या आप जानतें हैं इनका कारण क्या है। इनका कारण है,
प्रदूषण, और मार्किट में मिल रहे मिलावटी प्रोडक्ट्स,
आजकल हवा, पानी, यहाँ तक की हम जो खाना खा रहे हैं, उन
सबमे खतरनाक, chemicals आ चुके हैं, और इनसे बचना
मुश्किल है। आप दिन प्रति दिन अपने और अपने परिवार के सेहत को खोते जा रहें हैं । आपकी मेहनत की कमाई हुई धन । दवाई, और इलाज में जा रही है।
ऐसे में आपने अपने सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए
क्या सोचा है।
आपके शरीर में जो खतरनाक रसायन हर रोज जा रहे हैं, क्या
वो अपने आप बाहर आ जायेंगे ।
नही न!
लेकिन अगर आप IMC में आते हैं, तो आप बड़ी-बड़ी
बिमारियों से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं।
IMC प्रोडक्ट्स का यूज
करने से आप और आपका परिवार
रोग मुक्त, स्वस्थ और
खुशहाल रह सकता है।
I M C का शुद्ध और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का यूज करके हम अपने
परिवार को कैंसर, हार्ट अटैक, डाय बिटीज़, जैसे बीमाररयों से बचाकर स्वस्थ और खुशहाल रख सकतेहै।

IMC के प्रोडक्ट्स के results बहुत ही जबरदस्त हैं, यहाँ हर तरह की बिमारियों का इलाज है।

रही बात इनकम प्लान की तो इसका प्लान बहुत ही
जबरदस्त है, यहाँ आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं । जैसे,
Retail Profit,
Bonus,
Performance Bonus,
Leadership Bonus,
Travel Fund,
Bike Fund,
Car Fund,
Meeting Fund,
House Fund,
onorary Bonus,
Royalty Bonus,
बिजनेस प्लान को विस्तार से जानने केलिए, मेरी दूसरी वीडियो को देखिये ।

मैं मेरे हिसाब से जो सर्वश्रेष्ठ कैरियर है। वह है नेटवर्क मार्केटिंग।

क्योंकि आज दुनिया का हर बड़ा बिजनेस जो नेटवर्क से जुड़ा है, कामयाब और सक्सेस है। और यही एक ऐसी इंडस्ट्री में जिसमें आपको कुछ भी निवेश नहीं करना पड़ता। लेकिन अगर आपने सही तरीके से 3 से 5 साल तक काम कर लिया, तो आपकी बाकी की जिंदगी पूरी आराम से बीत सकती है।

लोगों को यह बिजनेस समझ में नहीं आता। लोग इस बिजनेस के बारे में इंडस्ट्री के बारे में बहुत नकारात्मक विचार रखते हैं।

परंतु जिन लोगों ने इस बिजनेस को समझा है। जिन लोगों ने इस की ताकत को समझा है। आज उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपना कैरियर बना कर सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है।

दुनिया की जितने भी विकसित देश है। उन सभी देशों में नेटवर्क मार्केटिंग का नाम बड़ी, इजजत के साथ लिया जाता है। और उन देशों में लगभग हर तीसरा इंसान नेटवर्क मार्केटिंग को करता है।

परंतु यहाँ विकासशील देशों का दुर्भाग्य ही है। कि यहां कोई भी अच्छी चीज कोई भी की अच्छाई सबसे बाद में समझ में आती है। और जब पूरी दुनिया को इसी सिस्टम को समझकर, उसका हिस्सा बन जाती है। और हम एकदम अंत में सिस्टम को समझते हैं।

मेरे हिसाब से यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में कैरियर का विकल्प ढूंढ रहे हैं।
तो आपको दो से तीन सालों में बहुत ही बेहतरीन सफलता मिल सकती है।

बस इसके लिए आपको I M C में एक अच्छी लीडरशिप का चुनाव करना है। जिनके साथ आपको यह बिजनेस करना है।

आपको इस बिजनेस में, अपना कैरियर ढूंढना है। तो आप मुझे मैसेज कर सकते हैं। मैं, यह बिजनेस करने की आपको, कुछ बेहतरीन टिप्स दे दूंगा।
दोस्तो, I M C बिजनेस को समझने एवं करने के लिए, आप  हमसे संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क नंबर  है: 8298532674
      धन्यवाद।
#imcbusiness
#imcsmartvkb
#imc
#aboutimc
#aboutimcbusiness
#whatisimcbusiness
#business
#imcplan
#imcbusinessplan
#imcsuccess
#imcprofile
#vkbhagat
#vkb
#svkb
#mic
#micbusiness

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

IMC Keeda Jadi Tablet Benefits || Imc कीड़ा जड़ी टैबलेट के फायदे || कीड़ा जड़ी की सम्पूर्ण जानकारी

IMC Business Joining || IMC बिजनेस को कैसे जॉइन करें/करवायें || 18 महत्वपूर्ण कारणों को जाने।

IMC Company पर एक नजर