IMC Business की शुरुआत कैसे करें | How to Start IMC Business

 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में  मैं आपको आईएमसी की शुरुआत कैसे करनी है, इसके बारे में बताने वाला हूँ।दोस्तों इस पोस्ट को आप ध्यान से पढिये, अगर आपको पोस्ट अच्छा लगता है तो लोगों को शेयर भी करिए।

IMC Business की शुरुआत कैसे करें? || How to Start IMC Business

दोस्तों जब कोई व्यक्ति आपको आईएमसी के बारे में बताता है और आप आईएमसी में नए होते हैं, तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिसको समझ में नहीं आता कि आईएमसी की सबसे पहले शुरुआत कैसे करनी है तो चलिए इस वीडियो को शुरू करते हैं।

दोस्तों आईएमसी कंपनी दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट बनाती है, और हम जब भी आईएमसी किसी व्यक्ति को शुरुआत करने के लिए बोले तो उसको हम बोल सकते हैं कि आप गुड नाईट से गुड मॉर्निंग तक जो  किसी और दुकान  से आप प्रोडक्ट लाते थे वहां से न लाकर  आप आईएमसी से ला सकते हैं, जैसे कि आप सुबह उठते हैं तो आप कोलगेट करते हैं, सुबह नहाते हैं तो आप साबुन लगाते हैं, निरमा या घड़ी उपयोग करते हैं, ऑयल यूज करते हैं, चाय पीते हैं।  ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट जो हम दैनिक जीवन में कहीं ना कहीं किसी ना किसी दुकान से खरीदते हैं। लेकिन हमें किसी प्रकार का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होता है।
दोस्तों अगर आप आईएमसी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने लगते हैं तो इसी बीच में आईएमसी के प्रोफाइल पर आईएमसी कंपनी के बारे में जानने की कोशिश करें।
जैसे:- IMC के मालिक कौन है,

IMCके ऑफिस कहां कहां पर हैं,

IMC का प्रोडक्शन कहां पर होता है,

IMC के प्रोडक्ट के बारे में,

IMC कंपनी के सर्टिफिकेट के बारे में,

IMC का उद्देश्य क्या है,

IMC का Vision क्या है,

IMC की उपलब्धियां क्या है,

आप जितना ज्यादा कंपनी के बारे में जान सकते हैं, तो आप जाने जैसे बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जहां पर आप कंपनी के बारे में जान सकते हैं, जैसे बुक के द्वारा यूट्यूब के द्वारा फेसबुक के द्वारा या कंपनी के सेमिनार के द्वारा या आपके अपलाइन के द्वारा।

अपने व्यापार की योजना को जाने।
आपको पूरा यकीन होना चाहिए कि यह योजना बाजार में उत्तम योजना है, अपने अपलाइन से बार-बार प्लान और प्रोडक्ट दिखाने के लिए कहें, जब तक कि आपको प्लान समझ में ना आ जाए, आपको कंपनी के द्वारा दी जाने वाले लाभ बोनस, रॉयल्टी और कंपनी के इनकम के बारे में आपको पता ना चले तो आप किसी भी व्यक्ति को इसके बारे में न बताएं, अगर आप बिना सीखे किसी व्यक्ति को IMC के बारे में बताते हैं तो आपको बहुत नकारात्मक सवाल आ सकते हैं।

आप आजाद हो,
दोस्तों आप अपने व्यापार में खुद मालिक हो, इसका अर्थ यह है कि आप जब चाहे कार्य कर सकते हैं। चाहे आप नौकरी करते हैं या कोई दूसरा बिजनेस करते हैं तब भी आप अपने समय को निकालकर IMC व्यापार को कर सकते हैं, लेकिन अगर नौकरी करते हैं तो आपको अपने समय के अनुसार काम करना होता है, अगर आपका पारिवारिक व्यापार है तो उसमें भी आपको समय के अनुसार काम करना होता है, लेकिन, IMC में अगर आपके पास समय ना हो तब भी, IMC को आप 1 से 2 घंटे कर सकते हैं, जिससे भी आप अच्छी  कमाई कर सकते हैं।

अपने परिवार को इस व्यापार में शामिल करें।
दोस्तों यदि आप अपने व्यापार को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो अपने पति/पत्नी व पारिवारिक सदस्यों को इसमें शामिल करें, साथ ही उत्पादों को प्रयोग करें और घर के सदस्यों को बताएं कि उत्पाद का प्रयोग कैसे करना है, और जब भी कंपनी का कोई मीटिंग यह सेमिनार होता है तो आप अपने परिवार के सदस्य को सेमिनार में सम्मिलित करें, क्योंकि आपको ऊर्जा आपके घर से मिलती है, अगर आपका घर पॉजिटिव है और मार्केट कितना भी नेगेटिव क्यों ना हो आपको काम करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी, लेकिन अगर घर के लोग नेगेटिव हैं और मार्केट पॉजिटिव है तो आपको काम करने में बहुत परेशानी आएगी, इसलिए सबसे पहले घर के लोगों को, IMC व्यापार में शामिल करें।

आई एम सी ड्रेस कोड।
दोस्तों आपकी पहचान आपके पहनावे से होती है, जब भी आप कहीं मार्केट में जाते हैं तो आप, IMC की श्री तुलसी बटन, या IMC की टीशर्ट, या IMC का सूट पहन कर निकले, ताकि जब भी आप मार्केट में जाएंगे तो बहुत सारे लोग आपको मिलेंगे और बोलेंगे कि, IMC क्या है, उस टाइम आप उनका लिस्ट बना सकते हैं और अगली मीटिंग में आप उनको बिजनेस प्लान दिखा सकते हैं, क्योंकि आप एक साधारण कपड़े पहनते हैं तो उसकी कोई भी पहचान नहीं होती है तो याद रखें आपकी पहचान IMC की ड्रेस कोड से ही होती है।

दोस्तों वैसे तो, IMC में 6 बेसिक होते हैं जो मैं आपको  बता रही हूं कि आपको पहले क्या करना चाहिए, यह 6 बेसिक आपको याद रखना है और अपनी टीम में भी बताना है।
नंबर 1. Use The Product,

नंबर 2. Share The Product,

नंबर 3. Contact List,

नंबर 4. Contact in Invite,

नंबर 5. Show The Plan,

नंबर 6. Follow Up,

दोस्तों अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी होम मीटिंग लेना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि देखा गया है कि बहुत सारे लोग बड़े सेमिनार में जितने बिजनेस को समझ नहीं पाते हैं उतने होम मीटिंग में बिजनेस प्लान और आईएमसी के प्रोडक्ट के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से समझ में आता है।

दोस्तों जब भी आप कहीं यात्रा करते हो या कहीं शादी में आप जाते हैं या पार्टी में जाते हैं। और बहुत सारे लोग आपको वहां पर मिलते हैं तो आपके पास ऐसा कोई बिजनेस कार्ड होना चाहिए जो आप बिजनेस कार्ड के माध्यम से उन तक जानकारी को पहुंचा सको। जब आप उनको अपना बिजनेस कार्ड देते हैं तो उनसे आप अगली, IMC की मीटिंग के लिए समय ले सकते हो तब आप, IMC के बारे में उन्हें अधिक जानकारी दे सकते हो और अपने व्यापार को बढ़ा सकते हो।

I M C बिजनेस को समझने एवं करने के लिए, आप  हमसे संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

IMC Keeda Jadi Tablet Benefits || Imc कीड़ा जड़ी टैबलेट के फायदे || कीड़ा जड़ी की सम्पूर्ण जानकारी

IMC Business Joining || IMC बिजनेस को कैसे जॉइन करें/करवायें || 18 महत्वपूर्ण कारणों को जाने।

IMC Company पर एक नजर