Side Business IMC || नौकरी के साथ साइड बिजनेश कैसे करें?

 

Side Business || जॉब भी और साथ में एक्स्ट्रा कमाई भी || नौकरी के साथ साइड बिजनेश कैसे करें?

दोस्तों आज के इस में  मैं आपको बताउंगा, की नौकरी के साथ 'साइड बिजनेस' की शुरुआत कैसे करनी है?

दोस्तों इस पोस्ट को आप ध्यान से पढिये, अगर आपको पोस्ट अच्छा लगता है तो लोगों को शेयर भी करिए।
तो, चलिये पोस्ट को शुरू करते हैं

दोस्तों: दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपनी नौकरी के साथ-साथ कुछ और काम करते हैं।

कुछ लोग इसे फ्रीलांसिंग कहते हैं, कुछ लोग साइड बिज़नेस. अब ये जो भी है, उसका चलन तेज़ी से बढ़ रहा है।

अमरीका में नौकरी करने वालों में से 12 फ़ीसद ऐसे हैं जो साथ में और भी काम करते हैं।

वहीं ब्रिटेन में ऐसे लोगों की तादाद क़रीब बीस लाख है।

यूरोप में नौकरी के साथ दूसरा काम करने वालों की तादाद, सालाना पैंतालीस फ़ीसद की रफ़्तार से बढ़ रही है।

साफ़ है कि नौकरी के साथ कुछ और करने की कोशिश करने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।

अपने आस-पास ऐसे लोगों को देखकर आपका भी दिल करता होगा, कुछ और काम शुरू करने का।

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो हम आपको इस बारे में कुछ मशवरे दे सकते हैं।

पहली बात तो ये कि जो भी काम आप शुरू करना चाह रहे हैं उसकी अच्छी समझ होनी चाहिए।

मगर उससे भी पहले ज़रूरी ये है कि आपके अंदर वो काम करने की भरपूर ललक होनी चाहिए।

दूसरी बात ये कि आपको एक साथ कई काम करना आना चाहिए।

आपका मल्टीटास्किंग होना ज़रूरी है, वरना नौकरी के साथ कोई धंधा करने का इरादा आपके करियर को भी चौपट कर सकता है।

तीसरी और सबसे अहम बात है कि आपके पास इस नए काम के लिए वक़्त होना चाहिए. वरना सिर्फ़ इरादों से काम नहीं चलने वाला

नौकरी के साथ नया काम शुरू करने से पहले ख़ुद से सवाल कीजिए कि आप ये काम क्यों शुरू करना चाहते हैं?

क्या आप ये काम पैसों के लिए करना चाहते हैं? या फिर आपके अंदर ये नया काम करने का जोश और ललक है 

क्या आप इस काम को शुरू करके आगे चलकर पूरी तरह कारोबारी बनना चाहते हैं? नौकरी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं?

इन सवालों के सही जवाब मिल जाएं तो आपको नया काम शुरू करने में आसानी होगी।

जो भी काम आप शुरू करना चाहते हैं, उसमें वक़्त लगना तय है।

जैसे कि आप नई वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन से लेकर डिज़ाइनिंग और लॉन्च तक ढेर सारे काम होते हैं।

अगर आपको डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, इत्यादि बनना है तो 4 से 5 वर्षो का समय लगता है।

इसी तरह दूसरे कामों में भी वक़्त और पैसे लगेंगे. तो अपनी प्लानिंग में इन सब बातों का ख़्याल रखें।

बाज़ार में उतारने के लिए कोई नया उत्पाद बनाना है तो उसकी मांग, उसके बाज़ार, उसमें नई ख़ूबियों की ज़रूरत के बारे में ख़ूब सोच विचार कर लें।

फिर उसकी सही क़ीमत के बारे में भी फ़ैसला लेना ज़रूरी है।

उस उत्पाद की मार्केटिंग कैसे करेंगे, ये देख लेना सबसे ज़रूरी है क्योंकि प्रोडक्ट बनाना आसान है।

उसे बेचने के लिए ख़रीदार तलाशना सबसे मुश्किल काम है।

अगर आपके उत्पाद के लिए बाज़ार नहीं है, तो उसे बनाना बेकार होगा।

सबसे ज़रूरी है कि नए काम से शुरू में ही ज़्यादा उम्मीदें न पालिए. कोई भी नया कारोबार, जमने में वक़्त लेता है।

उसको उतना वक़्त दीजिए. रातों-रात कामयाबी के ख़्वाब देखना नुक़सानदेह हो सकता है।

कोई भी नया काम, सिर्फ़ पैसे के लिए नहीं होता. आप ज़िंदगी में कुछ नया करना चाहते हैं. नया सीखना चाहते हैं।

साथ में पैसे आने लगें, तो और भी अच्छी बात. कहने का मतलब ये कि नया काम, ज़िंदगी का नया तज़ुर्बा है।

इसको मौज-मस्ती के साथ कीजिए. ज़्यादा तनाव लेंगे तो काम भी सही नहीं होगा और मक़सद भी पूरा नहीं होगा।

तो चलिए अब बात करते हैं कि वो साईड बिजनेश क्या है

आप MLM या डायरेक्ट सेलिंग ब्रांड कंपनी I M C के बारे में सुने होंगे अगर नही, तो मैं आपको बताती हूँ।


IMC का full form International Marketing Corporation है, जो की direct selling और network marketing बिज़नस के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार दे चुकी है।
I M C एक मल्टीलेवेल मार्केटिंग कम्पनी है। जिसकी स्थापना 7 अप्रैल 2007 को हुई थीं। शुरुआत में कंपनी के पास 2 प्रोडक्ट थे। लेकिन आज की तारीख में कंपनी के पास 300 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हो चुके है। सभी प्रोडक्ट भारतीय आयुर्वेद डिपार्टमेंट तथा WHO द्वारा GMP प्रमाणित है। 100 % शुद्ध, आर्गेनिक प्रोडक्ट्स। वर्तमान समय में कंपनी से लाखो  परिवार स्वास्थ्य लाभ और आय प्राप्त कर रहे है। पुरे भारत में कंपनी के हर छोटे बड़े शहरों एवं गाओं में  हज़ार से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स सेंटर खुल चुके है । जहां से प्रोडक्ट्स की खरीद बिक्री का कार्य चालू है।

यह भारत की पहली ऐसी कंपनी है जिसका मार्केटिंग सिस्टम और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खुद की है। कंपनी की मार्केटिंग हेड ऑफिस भारत नगर चौक, लुधियाना,पंजाब में स्थित है तथा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हरिद्वार में इंटरनेशनल हर्बल कारपोरेशन सिडकुल में स्थित है। कंपनी के ओनर डॉक्टर अशोक भाटिया जी है एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सत्यन भाटिया जी है।
अधिक जानकारी केलिए हमारी दूसरी वीडियो को जरूर देखिये,
नोट:- I M C की सोशल मीडिया जैसे  Facebook, Youtube और www.imcbusiness.com पर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


I M C बिजनेस को समझने एवं करने के लिए आप  हमसे संपर्क कर सकते हैं।
    इसी तरह के और पोस्ट या वीडियो को सबसे पहले देखने केलिए मेरी चैनल IMC Smart VKB को सब्सक्राइब कीजिये, धन्यवाद।!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

IMC Keeda Jadi Tablet Benefits || Imc कीड़ा जड़ी टैबलेट के फायदे || कीड़ा जड़ी की सम्पूर्ण जानकारी

IMC Business Joining || IMC बिजनेस को कैसे जॉइन करें/करवायें || 18 महत्वपूर्ण कारणों को जाने।

IMC Company पर एक नजर