IMC Amla Hair Oil Benefits || Imc एलो आँवला हेयर ऑयल || बालो की संपूर्ण देखभाल IMC आंवला हेयर ऑयल से।

IMC Amla Hair Oil Benefits || Imc एलो आँवला हेयर ऑयल || बालो की संपूर्ण देखभाल IMC आंवला हेयर ऑयल से

बाल नजरों को लुभाते हैं चेहरे को सुंदर बनाते है।
इतनी देखभाल के बाद भी कमबख्त झड़ जाते हैं।

नमस्कार साथियों।
आज मैं आईएमसी के एक बहुत हीं खास Product के विषय में बताने वाली हूँ। जिसके चमत्कारी फायदे आपके चेहरे को चार चांद लगा देगा।

दोस्तो: अगर अभी तक आप IMC Smart VKB यूट्यूब चैनेल को Subscribe नहींकियें है तो जल्दी से एक बार Subscribe कर दीजिये और बेल को प्रेस कीजिये। जिससे हमें आपकी मदद करने में बहुत खुशी होगी।

साथियों काले-घने खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है।
आपका लुक्स सिर्फ मेकअप पर ही नहीं, बल्कि खूबसूरत बालों पर भी निर्भर करता है। हालांकि, बालों को बढ़ाना और उनकी देखभाल करना आसान नहीं होता है। अगर आप अपने बालों को लेकर परेशान हैं, तो यह वीडियो खास आपके लिए है।

दोस्तों बालों के लिए आंवले को बहुत फायदेमंद माना जाता है। इससे बालों एवं सम्पूर्ण शरीर की हर तरह की समस्‍या से निजात पाई जा सकती है।
और यही कारण है कि पिछले 10 हजार साल से आंवले का इस्तेमाल भारत में हो रहा है।

यही कारण है कि हजारों सालों से आयुर्वेद के जानकार बालों की समस्याओं को हल करने के लिए आंवला तेल के इस्तेमाल की सलाह देते रहे हैं। फिर चाहें वो समस्या बालों के सफेद होने की हो या फिर हेयर लॉस की। आंवला हर मुश्किल में लोगों की मदद करता है।

साथियो आंवला एक तरह की औषधि है,  इसमें विटामिन-C कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आंवले को बालों के लिए वरदान माना जाता है। यह बालों की समस्याओं से सुरक्षित रखने में बेहद मददगार साबित होता है।

अगर आप बालों को वाकई हेल्दी रखना चाहते हैं तो सिर्फ साधारण आंवला तेल मत लगाइए। आईएमसी की एलो आंवला हेयर आयल  का उपयोग करने के बाद आप बालों से जुड़ी सारी चिंताओं को पीछे छोड़ सकते हैं। क्योंकि यह साधारण तेल नहीं है। इसमें कई शक्तिशाली जड़ीबूटियाँ सम्मिलित है।

आइये जानते हैं इनके फायदे।

1. एलो आँवला हेयर ऑयल, बालों को काला, घना और स्वस्थ बनाता है।

2. इसको इस्तेमाल करने के बाद आपका बाल कुदरती तौर पर चमकने लगेंगे।

3. अमला हेयर ऑयल बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है।

4. आंवला हेयर ऑयल सिर की त्वचा का रूखापन कम करता है।

5. सिर में खुजली और डैंड्रफ यानि रूसी की समस्या दूर होती है।

6. एलो आमला हेयर ऑयल बालों की जड़ों में समाकर अच्छी ग्रोथ में मदद करता है।

7. आंवला हेयर ऑयल से बालों की मालिश करने से रक्त संचार सुधर जाता है।

8. यह बाल के जड़ों को पोषण प्रदान करता है और बालों के विकास में सहायक होता है।

9. बालो के झरने का सबसे बड़ा कारण विटामिन सी की कमी होती है। इसमें उपस्थित विटामिन सी बालों को झड़ने से रोकता है।

10. आंवला हेयर ऑयल एंटीऑक्सीडेंट में भी बेहद समृद्ध है। एंटीऑक्सीडेंट क्षतिग्रस्त मुक्त कणों से लड़कर बालों और जड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

11. इससे, स्कैल्प यानि सिर की त्वचा में होने वाले इंफेक्शन से बचाव होता है।

12. आंवला हेयर ऑयल का नियमित प्रयोग बालों को मजबूती प्रदान करता है।

13. यह बालो की संपूर्ण सेहत को बेहतर बनाने में मदद करता है। साथियों यकीन कीजिए, बालों को हेल्दी बनाए रखना वाकई इतना कठिन नहीं है। आवश्यकता है तो सिर्फ बालों में सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की और थोड़ी सी केयर करने की।

साथियों अगर आप कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं तो उससे क्या फायदे मिले हैं हमें कॉमेंट्स कर जरूर बताएं।

दोस्तों

आयुर्वेद अपनायें - स्वस्थ जीवन पायें।
स्वदेशी अपनायें-देश बचायें।
कर भला - हो भला ।
स्वस्थ जीवन - समृद्ध जीवन।

दोस्तों: आप इस चैनेल को Sbscribe कर के बेल को प्रेस कर दीजिए जिससे हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी। 

Go Youtube Channel

Thank You.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

IMC Keeda Jadi Tablet Benefits || Imc कीड़ा जड़ी टैबलेट के फायदे || कीड़ा जड़ी की सम्पूर्ण जानकारी

IMC Business Joining || IMC बिजनेस को कैसे जॉइन करें/करवायें || 18 महत्वपूर्ण कारणों को जाने।

IMC Company पर एक नजर