IMC Online Shopping || IMC का प्रोड्क्टस घर बैठे ऑनलाईन आर्डर करें || IMC E-Shopping पूरी प्रक्रिया।

IMC Online Shopping || IMC का प्रोड्क्टस घर बैठे ऑनलाईन आर्डर करें || IMC E-Shopping पूरी प्रक्रिया

प्रिय साथियों नमस्कार आप सभी को जानकर अत्यन्त खुशी होगी कि अब आप घर बैठे IMC का Products ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। कंपनी अपनी खुद की वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा को 8 जून से शुरू कर दी हैं।

साथियों यह सुविधा प्रत्येक नए महिने के पहले दिन अर्थात पिछले महीने की क्लोजिंग के बाद से उस महीने की 27 तारीख तक उपलब्ध होगी। इस सुविधा में ऑर्डर लगाने का समय सप्ताह के सातों दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगा।

ऑनलाईन ऑर्डर की प्रक्रिया।

E Ordering के लिए किसी भी ब्राउज़र से दिए गए IMC बिजनेस  लिंक को ओपन करें। ओपन होने के बाद। ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्  E Shop विकल्प पर जायें।

आपकी एसोसियेट आई डी. हीं आपका यूजर Name होगा एसोसियेट को पहली बार फोर्गेट पासवर्ड के विकल्प पर जाना होगा। और फॉरगेट पासवर्ड की प्रक्रिया पूरी करते हीं आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर  यूजर आई डी. के साथ आपका पासवर्ड भी एस. एम. एस. के जरिये प्राप्त होगा।

प्राप्त पासवर्ड और आई डी. से अब आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाने के बाद, आप अपणा ऑर्डर बुकिंग करणे का अनुरोध शुरू करें।

ई. ऑर्डरिंग प्रक्रिया के लिए कुछ खास बातों को जरूर जान लें।

नंबर 1. ऑनलाइनऑर्डर के लिए आपका पंजीकृत पता ही आपकी डिलवरी का पता होगा। नया पता विकल्प का चयन करके आप अपना पता बदल सकते हैं।

2. पते का चयन करने के बाद, आप आई.एम.सी. ब्रांच में उपलब्ध products का चयन करके अपना ऑर्डर बुकिंग शुरू कर सकते हैं।

3. ऑर्डर बुकिंग में Products जोड़ने की प्रक्रिया केवल दो स्टेप में है।

4. ऑर्डर बुकिंग का अनुरोध सबमिट करने के समय से 2 घंटे केलिए हीं मान्य होगा।

5. आपको अपने ऑर्डर बुकिंगा अनुरोध को सबमिट करने के 30 मिनट के भीतर अपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एस.एम.एस के द्वारा ऑर्डर राशि का भुगतान करने के लिए आपको एक भुगतान लिंक प्राप्त होगा।

6. पैसे का भुगतान करने का विकल्प, बैंक डेबिट कार्ड, बैंक क्रेडिट कार्ड, और यूपीआई होंगे।

7. भुगतान के लिए भुगतान लिंक 30 मिनट के लिए हीं सक्रिय रहेगा।

8. भुगतान के बाद 30 मिनट के भीतर आपके BV. अपडेट कर दिए जाएंगे।

9. सभी मौजूदा ऑफर्स ई ऑडरिंग सुविधा का हिस्सा होंगी, लेकिन  ग्रुप बिलिंग विकल्प ई, औडरिंग सुविधा का हिस्सा नहीं होगा।

10. ऑडर्स के बीभी. सिस्टम में दोपहर एक बजे तक अपडेट हो जाएंगे। प्रोडक्ट्स डिलवरी के लिए उसी दिन भेज दिया जाएगा तथा बाकी बचे ऑर्डर अगले दिन भेज दिए जाएंगे।

11. आई.एम.सी. ब्रांच से ऑर्डर भेजे जाने के बाद, एसोसिएट को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  पर ऑर्डर ट्रैकिंग आई डी. और ऑर्डर ट्रैकिंग लिंक के साथ नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।

12. ई. ऑर्डर डिस्पैच के बाद डिलवरी की समय-सीमा 3 से 5 कार्य दिवस होगी जो कि कुछ स्थितियों में भिन्न भी हो सकती है। कृपया अधिक जानकारी के लिए शिपिंग पॉलिसी देखें।

शिपिंग शुल्क:
नंबर 13. अगर एसोसियेट 2500 रुपये से अधिक डीपी. का ऑर्डर लगाता है। तो उन्हें फ्री डिलवरी की सुविधा मिलेगा।

14. अगर एसोसियेट 2500 रुपये से कम डीपी. का ऑर्डर लगाता है तो उन्हें डिलीवरी चार्ज 65 रुपये अतिरिक्त देना होगा।

15. कूरियर शुल्क टैक्स सहित होगा और वापसी योग्य नहीं होगा।

16. फिलहाल, अभी केरल और छत्तीसगढ़ को छोड़कर पूरे भारत में ई.ऑडरिंग के लिए 8000 से भी अधिक पिन कोड पर डिलीवरी की सुविधा है।

17. नीचे बताये गए प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी  की सुविधा नहीं है। जैसे-
राइसीन, नवरत्तन आटा, मल्टीग्रेन आटा, एलो वीकेल, इको लाइट डिटरजेंट पाउडर, इको ब्राइट डिटरजेंट पाउडर, एयर प्यूरिफायर और वाटरप्यूरिफायर।

नोट:- किसी भी अन्य  E-commerce Website जैसे- अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम इत्यादि से products का आर्डर न करें। इसके लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी।
दोस्तों:-
आयुर्वेद अपनायें- स्वस्थ जीवन पायें।
स्वदेशी अपनायें- देश बचायें।

दोस्तों आप इस चैनेल IMC Smart VKB केे Sbscribe कर के बेल को प्रेस कर दीजिए, जिससे हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी।

विडवो देखने केलिए यहाँ क्लिक कीजिये। 

यूट्यूब चैनल पर जाने केलिए यहाँ क्लिक कीजिए।

Thank You.

👍👍👍👍👍👍👍👍👍

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Your Regards.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

IMC Keeda Jadi Tablet Benefits || Imc कीड़ा जड़ी टैबलेट के फायदे || कीड़ा जड़ी की सम्पूर्ण जानकारी

IMC Business Joining || IMC बिजनेस को कैसे जॉइन करें/करवायें || 18 महत्वपूर्ण कारणों को जाने।

IMC Company पर एक नजर